Breaking
27 Apr 2025, Sun

Mandsaur Accident : बाइक सवार को बचाते-बचाते कार कुएं में गिरी, 6 की दर्दनाक मौत…

Mandsaur Accident

मंदसौर | Mandsaur Accident :  मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में आज रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। हादसे में अब तक 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शवों को बाहर निकालने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे बचाव कार्य भी बेहद मुश्किल हो गया है। जवानों को ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे अंदर भेजा जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा खुद मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। अधिकारियों के मुताबिक, मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। पूरे इलाके में शोक और अफरा-तफरी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *