Madhya Pradesh High Court : भोपाल। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय को नया स्थायी मुख्य न्यायाधीश मिलने जा रहा है। जस्टिस संजीव सचदेवा कल (17 जुलाई 2025) राज्यपाल मंगुभाई पटेल से शपथ लेंगे। यह शपथग्रहण समारोह सुबह 10 बजे राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित किया जाएगा।
न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को 24 मई 2025 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) नियुक्त किया गया था। वह तब से इस पद का दायित्व संभाल रहे हैं, जब पूर्व चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत सेवानिवृत्त हुए थे। अब उन्हें स्थायी रूप से उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
इससे पहले भी कर चुके हैं कार्यवाहक चीफ जस्टिस का कार्य
यह पहला अवसर नहीं है जब जस्टिस संजीव सचदेवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की कमान संभाल रहे हैं। इससे पहले भी वे 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट से हुआ था ट्रांसफर
30 मई 2024 को जस्टिस सचदेवा का तबादला दिल्ली हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में किया गया था। दिल्ली हाईकोर्ट में भी उन्होंने लंबे समय तक न्यायिक सेवाएं दीं और वहां उन्हें उच्च न्यायिक विशेषज्ञता के लिए जाना जाता था।
भोपाल पहुंचने पर हुआ स्वागत
शपथ ग्रहण से पहले मंगलवार देर शाम जस्टिस संजीव सचदेवा भोपाल पहुंचे, जहां राजभवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। उच्च न्यायालय के कई वरिष्ठ न्यायाधीश, राज्य सरकार के अधिकारी और कानूनी जगत की प्रमुख हस्तियां इस अवसर पर मौजूद रहेंगी।