Lok Janshakti Party : पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सनसनीखेज मामले में समस्तीपुर साइबर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेगूसराय के तेघरा से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सलीम के (21 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसका उपयोग धमकी देने के लिए किया गया था। इस मामले में पटना साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इंस्टाग्राम से दी गई थी धमकी, यूट्यूबर का अकाउंट बना जरिया
धमकी का स्रोत एक इंस्टाग्राम पोस्ट था, जो कि ‘दक्षा प्रिया’ नामक यूट्यूबर के अकाउंट पर किया गया था। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने ‘टाइगर मिराज इदरीसी’ नाम के अकाउंट से धमकी दी थी कि चिराग पासवान को 20 जुलाई को बम से उड़ाया जाएगा।
Read More : Raipur Crime :रायपुर में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, एयर गन से हत्या का भी प्रयास, दो आरोपी गिरफ्तार
लोजपा जिलाध्यक्ष ने की थी शिकायत
मामले को गंभीरता से लेते हुए लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने पटना साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और उसे तेघरा (बेगूसराय) से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद जांच तेज
समस्तीपुर साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद पटना साइबर थाना के हवाले किया जा रहा है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी संगठित नेटवर्क या कट्टरपंथी समूह से तो नहीं जुड़ा हुआ है।
Read More : Hi-tech Cheating : शर्ट में कैमरा, ऑटो में मास्टरमाइंड – NSUI ने पकड़ा PWD परीक्षा का हाईटेक नक़ल
पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश
चिराग पासवान को धमकी मिलने की खबर के बाद लोजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। पार्टी नेताओं ने कहा है कि यह जनतंत्र और राजनीतिक व्यवस्था पर सीधा हमला है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।
घटना से जुड़े मुख्य बिंदु:
- धमकी का माध्यम: इंस्टाग्राम
- धमकी देने वाला अकाउंट: ‘टाइगर मिराज इदरीसी’
- प्रयोग किया गया सोशल प्लेटफॉर्म: यूट्यूबर दक्षा प्रिया के अकाउंट पर कमेंट
- गिरफ्तारी: सलीम के (21 वर्ष), बेगूसराय, तेघरा से
- जांच एजेंसी: समस्तीपुर साइबर थाना, पटना साइबर थाना
- कब दी गई धमकी: पोस्ट के अनुसार, 20 जुलाई को बम से उड़ाने की धमकी
- जांच की दिशा: तकनीकी आधार, नेटवर्क कनेक्शन, कट्टरपंथी लिंक