Chhattisgarh: गारियाबंद जिले के ग्राम टोनहीडबरी केवटीझर में शिकार की तलाश में एक तेंदुआ ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया। इस रोमांचक दृश्य को ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में तेंदुआ पेड़ पर चढ़ते और इधर-उधर कुछ तलाशते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग तेंदुए को देखने के लिए जमा हो गए हैं।
घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ छुरा क्षेत्र के जंगल से भटक कर बार-बार गांव की ओर आ रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।