Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Korba News: जलजमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने रोका डिप्टी सीएम और मंत्री का काफिला, महिलाएं बोलीं- अब आश्वासन नहीं, समाधान चाहिए, देखें वीडियो

Korba News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोरबा जिले के पाली नगर पंचायत क्षेत्र की स्थिति और भी खराब हो गई है। बारिश के चलते कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भर गया है, कई घरों में जलजमाव हो गया है। नाराज़ ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने रविवार को डिप्टी सीएम अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले को रोककर विरोध जताया।

Korba News: दरअसल, मंत्रीगण पाली में एक भूमि पूजन और रोड उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद जब वे लौट रहे थे, तभी शांति नगर की महिलाओं ने रिस्दी–परसाभाठा रोड पर बर्तन बजाकर रास्ता जाम कर दिया और जलभराव की समस्या को लेकर विरोध जताया। महिलाओं ने हाथों में बैनर और बर्तन लिए हुए थे और कई बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई स्थाई हल न मिलने का आरोप लगाया।

Korba News: ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बारिश में भी गलियों और घरों में पानी घुस जाता है। नालियां जाम हैं और नाले ओवरफ्लो होकर गंदा पानी घरों में भर देते हैं। इससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। दुकानदारों को भी दुकान खोलने में परेशानी होती है और घरों का सामान खराब हो जाता है।

Korba News: महिलाओं ने कहा कि वे केवल आश्वासन नहीं चाहतीं, अब उन्हें समस्या का समाधान चाहिए। जानकारी मिलने पर कलेक्टर अजीत बसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर काफिले को आगे बढ़ने दिया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द हल नहीं निकला तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories