कोरबा। Korba News : कटघोरा क्षेत्र के ग्राम डिंडोलभाठा में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल (CSEB) का राखड़ बांध शनिवार अलसुबह तेज बारिश के चलते टूट गया। बांध के टूटते ही राखड़ और मलबा बहकर सीधे गांव में घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से भाग निकले।
Korba News : हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन ग्रामीणों में बिजली मंडल प्रबंधन को लेकर भारी नाराज़गी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय रहते बांध की मरम्मत नहीं की गई, जिससे यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर गांव को खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश का यही सिलसिला जारी रहा तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।