खंडवा। Khandwa breaking : शहर के इमलीपुरा इलाके में स्थित शकर तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई शुरू की है। इस ऑपरेशन में 10 जेसीबी, 4 पोकलेन, 10 डंपर और 500 से अधिक कर्मचारियों का अमला तैनात किया गया है।
Khandwa breaking : करीब ढाई एकड़ सरकारी भूमि पर फैले करीब 150 अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई बुधवार सुबह शुरू हुई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, वर्षों से शकर तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिससे जलभराव और पर्यावरणीय संकट की स्थिति बन रही थी। अब इसे मुक्त करवा कर तालाब का पुनरुद्धार किया जाएगा।
कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के बाद तालाब की गहराई बढ़ाने और सौंदर्यीकरण की योजना पर भी काम शुरू किया जाएगा।