इंदौर | खजराना गणेश भगवान : इंदौर के श्रद्धा और आस्था के प्रतीक खजराना गणेश मंदिर में एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। भगवान गणेश को जल्द ही 7 किलो सोने से बना भव्य मुकुट पहनाया जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने पुराने स्वर्ण मुकुट में दरार (क्रैक) आने के बाद यह बड़ा निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार, नया मुकुट पूरी तरह से नया डिजाइन में तैयार किया जाएगा। फिलहाल इस मुकुट का चांदी में 3 किलो वज़न का ट्रायल वर्जन तैयार किया जा रहा है। इसका साइज, फिटिंग और डिज़ाइन पूरी तरह जांचने के बाद ही सोने का मुकुट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मंदिर समिति के अनुसार, यह सोने का मुकुट भक्तों के सहयोग और दान से बनाया जाएगा और इसकी कारीगरी बेहद बारीकी से की जाएगी, जिससे गणेशजी का स्वरूप और अधिक दिव्य लगे।
खजराना गणेश मंदिर इंदौर ही नहीं, मध्यप्रदेश और देशभर के भक्तों की आस्था का केंद्र है। गणेश चतुर्थी समेत अन्य पर्वों पर यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते हैं।