कवर्धा। Kawardha News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज बुधवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक युवती अचानक शहर की प्रमुख पानी टंकी पर चढ़ गई। स्थानीय लोगों ने जब उसे ऊंचाई पर देखा तो अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
Kawardha News : घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी लालजी सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी देर तक समझाइश देने के बाद आखिरकार युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।
प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है और युवती को काउंसलिंग दी जा रही है। थाना प्रभारी सिन्हा ने कहा कि युवती का समय पर रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली गई है, और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।