Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Kashmir Terror Attack: पहलगाम में अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक, मृतकों में दो विदेशी भी शामिल

Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम की बायसरन घाटी में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। आतंकियों ने सैन्य वर्दी में पहुंचकर पर्यटकों से पहचान पत्र मांगने के बाद हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी अस्पताल भेजा गया है। यह हमला अमरनाथ यात्रा से महज 15 किमी पहले के क्षेत्र में हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

Kashmir Terror Attack: हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे “जघन्य कृत्य” बताया और दोषियों को न्याय दिलाने की बात कही, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ आपात बैठक कर हालात की समीक्षा की और घटनास्थल पर सुबह पहुंचने वाले हैं। रक्षा मंत्री, विपक्षी नेता, और जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह आतंकी हमला न सिर्फ पर्यटकों बल्कि भारत की धार्मिक यात्रा और कश्मीर की शांति को निशाना बनाने की गहरी साजिश माना जा रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories