करेली। Kareli MP News : मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद पटेल को उनके जन्मदिवस पर प्रेस परिषद करेली की ओर से एक विशेष और भावनात्मक भेंट दी गई। परिषद के पदाधिकारियों ने उन्हें योगेश्वर श्री राधा-कृष्ण का चित्र और पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण पीपल का पौधा भेंटकर शुभकामनाएं दीं।
Kareli MP News : इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष अनुज ममार के नेतृत्व में वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों की उपस्थिति रही। उपस्थितजनों ने मंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
पीपल: आस्था और ऑक्सीजन का प्रतीक
पीपल वृक्ष को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि इसकी जड़ में भगवान विष्णु और लक्ष्मी का वास होता है। इसके धार्मिक महत्व के साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि से यह पेड़ सबसे अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाला वृक्ष है। इसे काटना व जलाना वर्जित माना गया है।
प्रेस परिषद ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। इस तरह के प्रतीकात्मक उपहार समाज को जागरूक करने की दिशा में सार्थक कदम हैं।