कांकेर। Kanker News : कांकेर जिला जेल से एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां महिला प्रहरियों ने जेल की सहायक अधीक्षक रेणु ध्रुव और उनके पति बालकृष्ण चिन्ना के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना, बुनियादी सुविधाओं के अभाव और तानाशाही व्यवहार के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में महिला कर्मचारियों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी है।
Kanker News : शिकायत में बताया गया है कि पहले महिला प्रहरियों के लिए जेल परिसर में एक अलग प्रवेश द्वार था, लेकिन अधीक्षक द्वारा वह बंद कर पुरुष खंड से होकर आवागमन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस रास्ते में पुरुष कैदियों के शौचालय और स्नानागार पड़ते हैं, जिससे महिला कर्मियों को शर्मिंदगी और असहजता का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा आरोप है कि अधीक्षक कभी भी महिला वार्ड में आकर ड्यूटी कर रहीं प्रहरियों पर लापरवाही के आरोप लगाकर डराने-धमकाने का काम करती हैं। उन्हें स्थानांतरण और गोपनीय चरित्रावली खराब करने की धमकी दी जाती है।
महिला प्रहरियों ने यह भी कहा कि ड्यूटी के दौरान बुनियादी जरूरतों जैसे नाश्ता, दवा, सैनिटरी पैड, पानी की बोतल और पर्सनल आइटम लाने पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं, महिला वार्ड में शौचालय और स्नान जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे परेशानी और मानसिक तनाव और बढ़ गया है।
कर्मचारियों ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर सहायक अधीक्षक और उनके पति पर कार्रवाई की जाए, ताकि महिला कर्मियों को सम्मानजनक और सुरक्षित कार्य वातावरण मिल सके।