कांकेर। Kanker News : जिले में कोरोना संक्रमण से इस साल की पहली मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की असल स्थिति उजागर कर दी है। सोमवार देर रात कांकेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक 48 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। वह कोंडागांव जिले के फरसगांव का निवासी था और गंभीर लीवर की बीमारी से पीड़ित था। जांच के बाद वह कोविड पॉजिटिव पाया गया था।
Kanker News : स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीज को पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, उसकी हालत बिगड़ने पर सोमवार रात उसने दम तोड़ दिया। यह साल 2025 में कांकेर में कोरोना से हुई पहली मौत है।
मामले ने प्रशासनिक तैयारियों की हकीकत सामने ला दी है। जहां एक ओर पूरे देश में कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कांकेर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था तक नहीं की गई है। इस लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की गंभीर चूक को उजागर कर दिया है।