Kandahar Airstrike : पाकिस्तान : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के बीच 48 घंटे का अस्थायी युद्धविराम घोषित किया गया है। बुधवार शाम 6 बजे (पाकिस्तान समयानुसार) से लागू यह सीजफायर दोनों देशों के बीच हालिया झड़पों के बाद आया है, जिनसे सीमा पर हालात बेहद गंभीर हो गए थे।
Kandahar Airstrike : पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस युद्धविराम का उद्देश्य सीमा पर जारी शत्रुता को कम करना और राजनयिक बातचीत को आगे बढ़ाना है। मंत्रालय के बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष इस “जटिल लेकिन हल करने योग्य मुद्दे” का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Kandahar Airstrike : यह युद्धविराम ऐसे समय में लागू हुआ है जब बुधवार तड़के पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक इलाके में हवाई हमले किए। अफगान अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 15 नागरिकों की मौत हुई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
Kandahar Airstrike : तालिबान के प्रवक्ता जुबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान बलों ने जवाबी कार्रवाई की, क्योंकि पाकिस्तानी हमले आवासीय इलाकों पर हुए थे। कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं और स्थानीय अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी है।
Kandahar Airstrike : वहीं पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपनी सीमा चौकियों पर तालिबान के हमलों का जवाब दिया था। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, इस दौरान उसके छह अर्धसैनिक जवान भी मारे गए।
Kandahar Airstrike : कंधार एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, हालांकि 48 घंटे के सीजफायर से उम्मीद जताई जा रही है कि राजनयिक बातचीत के ज़रिए हालात को नियंत्रण में लाया जा सकेगा।








