रायपुर। JP Nadda CG Visit : सरगुजा के हिल स्टेशन मैनपाट में सोमवार से भाजपा विधायक दल और सांसदों का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है। आयोजन स्थल तिब्बती मॉनिस्ट्री हॉल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन मैनपाट का माहौल पूरी तरह ‘राजनीतिक’ हो गया, जहां भाजपा के सांसदों और विधायकों का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
JP Nadda CG Visit : रविवार से ही मैनपाट में भाजपा नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया था। रिसॉर्ट, होटल और गेस्ट हाउस पूरी तरह बुक हो चुके हैं। हर स्थान पर पारंपरिक छत्तीसगढ़ी अंदाज़ में मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया जा रहा है। फूल-मालाओं से लेकर आदिवासी लोककला के माध्यम से मेहमान नेताओं का अभिनंदन हो रहा है।
सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य दिग्गजों की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में तीन एसपी, चार एडिशनल एसपी और 800 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। हर चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
भाजपा का यह प्रशिक्षण वर्ग केवल औपचारिक क्लास न होकर पार्टी के आगामी चुनावी अभियान और नीतियों का रोडमैप तैयार करने का मंच भी बनता जा रहा है। आयोजन स्थल पर आम जनता की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है और हर सत्र बंद कमरे में आयोजित किया जाएगा।