जशपुर। Jashpur Crime News : जिले की पुलिस ने एक ऐसे शातिर नाबालिग को पकड़ा है जो फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर नाबालिग लड़कियों को दोस्ती के जाल में फंसाकर उनसे मोबाइल, पैसे और डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए रकम ठग रहा था। आरोपी खुद को हैंडसम लड़के की फोटो लगाकर पेश करता था और लड़कियों से चैटिंग करता। फिर मिलने के बहाने बुलाता और चेहरा पहचान में आते ही डरकर भाग रही लड़कियों से लूट कर फरार हो जाता था।
Jashpur Crime News : पुलिस के अनुसार आरोपी ने कुनकुरी, नारायणपुर और दुलदुला क्षेत्र की लड़कियों को अपना शिकार बनाया। एक लड़की के अकाउंट से आरोपी ने ₹25,000 का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी कर डाला और उसकी सहेलियों से बीमारी का बहाना बनाकर पैसे भी ऐंठे। पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने साइबर व तकनीकी टीम के सहयोग से आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी बेहद प्रोफेशनल तरीके से वारदातों को अंजाम देता था। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है और मोबाइल डाटा की जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने कई अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसी घटनाएं की हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की अपील की है।