जबलपुर। Jabalpur Road Accident : शहर के रांझी थाना अंतर्गत खमरिया झरिया मंदिर क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नर्मदा दर्शन कर लौट रहा राजस्थान का एक परिवार तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया। हादसे में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य 8 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Jabalpur Road Accident : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, परिवार ई-रिक्शा ऑटो में सवार होकर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
घायलों को रांझी के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की जरूरत को एक बार फिर उजागर करता है।