Jabalpur News: जबलपुर में चर्चित बिल्डर और पूर्व सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एक व्यक्ति ने मोखा पर अप्राकृतिक यौन संबंध (Unnatural sex) के लिए दबाव बनाने और अश्लील हरकतें करने जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पीड़ित राजेश जैन ने यह भी दावा किया कि मोखा ने उससे सात लाख रुपये भी हड़प लिए और पैसे लौटाने के नाम पर उसे बुलाकर अनैतिक दबाव बनाने की कोशिश की।
Jabalpur News: मामला जब थाने में दर्ज नहीं हुआ तो पीड़ित शुक्रवार को सीधे एसपी कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ओमती थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सरबजीत सिंह मोखा पहले भी विवादों में रहे हैं—कोरोना काल के दौरान नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कांड में जेल जा चुके हैं, जिसमें मोखा के अस्पताल में कई मरीजों की मौत हुई थी। अब एक बार फिर उन पर गंभीर आरोप लगने से प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।