Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Jabalpur News : एमपी हाई कोर्ट ने सतना के टीआई को सुनाई अनोखी सज़ा, नाबालिग से दुराचार के मामले में नोटिस तामील न करने पर सुनाया फैसला

Jabalpur News : जबलपुर/देबजीत देब: अदालती आदेश की अनदेखी करना सतना के एक टीआई को भारी पड़ गया। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सतना के कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी को अनोखी सजा सुनाते हुए उन्हें 1000 फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल यह पूरा मामला सतना की एक नाबालिग के रेप से जुड़ा है।

Jabalpur News : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने नोटिस की तामील कराते हुए पीड़िता को अदालत में पेश करने के निर्देश दिए थे लेकिन थाना प्रभारी ने अदालत के आदेश पर कोई अमल नहीं किया,इसे अवमानना मानते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सतना कोतवाली के थाना इंचार्ज रविंद्र द्विवेदी को अपने निजी आय से आम, जामुन, महुआ,अमरुद जैसे 1000 फलदार पौधे लगाते हुए उनकी जीपीएस लोकेशन के साथ फोटोग्राफ भी अदालत में पेश करने के निर्देश दिए हैं।

Jabalpur News : वृक्षारोपण का यह काम थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी को चित्रकूट क्षेत्र में 1 जुलाई से 31 अगस्त 2025 के बीच करना होगा, इसके अलावा कोर्ट ने कहा है कि एक साल तक टीआई पौधों की देखरेख भी करेंगे। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने आदेश के अनुपालन रिपोर्ट के साथ एसपी का शपथ पत्र भी देने के निर्देश जारी किए हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG NEWS: ग्राम सासाहोली में माता पहुंचनी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

अजय नेताम, तिल्दा नेवरा। ग्राम सासाहोली में गुरुवार को...

Related Articles

Popular Categories