Jabalpur News : जबलपुर: मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शिवांश गुप्ता, नाम के एक मेडिकल छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Jabalpur News : परिजनों ने इस आत्महत्या के पीछे सीनियर छात्र द्वारा की गई रैगिंग को जिम्मेदार ठहराया है। छात्र की मां ने बताया कि तीन दिन पहले शिवांश ने फोन पर रैगिंग की बात बताई थी।
Jabalpur News : मामला सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। कॉलेज प्रबंधन मामले की गहराई से जांच कर रहा है। पूरा मामला छात्र आत्महत्या और कॉलेज परिसरों में रैगिंग के खतरनाक प्रभावों को उजागर करता है। पुलिस और प्रशासन अब इस घटना की विस्तृत जांच में जुट गया है।