Jabalpur News :जबलपुर: रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर पहुंचे और रानी दुर्गावती की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जबलपुरवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि रानी दुर्गावती के नाम पर जबलपुर के ठाकुरताल इलाके में एक भव्य चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर का निर्माण किया जाएगा।
Jabalpur News :मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चिड़ियाघर न सिर्फ जबलपुर बल्कि पूरे महाकौशल क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात होगी और यह रानी दुर्गावती के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Jabalpur News :इस दौरान सीएम मोहन यादव ने नेता प्रतिपक्ष के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस का काम केवल बोलना है, वे अब लजाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस के कार्यालयों में चुनाव नहीं, बल्कि दंगल चल रहे हैं। उनके कार्यकर्ता आपस में ही मारपीट कर रहे हैं।”मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनता सब देख रही है और आने वाले समय में इसका जवाब भी देगी।