Jabalpur News : जबलपुर: जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी के सामने मंगलवार को किसानों ने चक्का जाम कर दिया। दरअसल, मंडी में उड़द की बोली 5300 रुपये प्रति क्विंटल से शुरू की गई, जिससे नाराज़ होकर किसानों ने मंडी गेट के सामने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।
Jabalpur News : किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा मूंग के लिए 8400 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य तय किया गया है, ऐसे में मंडी में इससे काफी कम दर पर बोली लगाई जा रही है। किसान इसे सरासर अन्याय मानते हुए विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं।
Jabalpur News : घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची और किसानों को समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि जाम खुलवाया जा सके और स्थिति सामान्य हो। यह मामला जबलपुर के थाना पाटन क्षेत्र का है, जहां किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत मिलने से आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए हैं।