Jabalpur News : जबलपुर: जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-30 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती बोलेरो कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में एक पूरा परिवार सवार था, जो समय रहते धुंआ निकलता देख तुरंत वाहन से उतर गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
Jabalpur News : देखते ही देखते आग ने पूरी बोलेरो को चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में कार जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। हालांकि, तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था।
Jabalpur News : हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग लगने की वजह तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य कारण।