जबलपुर | Jabalpur Crime : जबलपुर के बरगी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी महिला मित्र पर जंगल में चाकुओं से हमला कर फरार हो गया। घटना शनिवार शाम की है, जब बल्देवबाग निवासी महिला को उसका मित्र बरगी बांध घुमाने के बहाने जंगल ले गया।
Jabalpur Crime : जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक महिला को काफी समय से ब्लैकमेल कर रहा था और जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। महिला ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर आरोपी ने महिला पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया।
घटना के वक्त महिला की दो साल की मासूम बच्ची भी साथ थी। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।