Jabalpur Crime : जबलपुर: जबलपुर में अवैध रूप से शराब बेचने वाले बदमाशों ने जबलपुर में जमकर तांडव मचाया। लाठी डंडों और रॉड से लैस होकर आए बदमाशों ने शराब ठेकेदार के कार्यालय में जहां जमकर तोड़फोड़ कर दी वहीं उसकी कई गाड़ियों को भी चकनाचूर कर दिया,इतना ही नहीं नकाब बांध कर आए बदमाशों ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर भी जमकर हमला बोला और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
Jabalpur Crime : अपराधिक तत्वों के इस आतंक का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है…जिसमें साफ तौर पर करीब डेढ़ दर्जन बदमाश हाथों में लाठी डंडे और रॉड लेकर उत्पात मचाते हुए नज़र आ रहे हैं। पता चला है कि पिछले दिनों बरेला इलाके में एक ढाबे के सामने अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पुलिस के द्वारा पकड़वाया गया था इसी बात से नाराज होकर शराब बेचने वाले युवकों और उनके साथियों ने शराब ठेकेदार के कार्यालय पर धावा बोल दिया।
Jabalpur Crime : अपनी पहचान छुपाने की नीयत से मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे करीब 15 से 20 युवकों ने काफी देर तक ठेकेदार के कार्यालय के बाहर उपद्रव मचाते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी, उसके बाद कार्यालय के भीतर जाकर वहां भी जमकर उत्पात मचाया। इस बीच विरोध कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों को भी उन्होंने नहीं बख्शा और उन पर भी ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, इस हमले में ठेकेदार के कुछ कर्मचारियों को चोटें पहुंची है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस के मुताबिक घायल कर्मचारी की रिपोर्ट पर थाना बरेला में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।