Jabalpur Crime: जबलपुर :मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। तिलवारा थाना क्षेत्र के सगड़ा चौराहे पर सोमवार को दिनदहाड़े शराब ठेका कंपनी के कर्मचारियों पर 10 से 15 हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दहशत फैला दी। हमलावर लाठी, डंडे और तलवारों से लैस थे। इस हमले में तनवीर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे नाजुक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jabalpur Crime: घटना उस वक्त हुई जब शराब दुकान कर्मचारी तनवीर, संदीप, निक्की और अन्य साथी धनवंतरी शराब दुकान से कैश लेकर रामपुर ऑफिस जा रहे थे। शास्त्री नगर के पास सगड़ा चौराहे पर चाय के लिए रुकते ही बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की और सभी आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
Jabalpur Crime: घायल तनवीर के साथी संदीप ने बताया कि घटना के पीछे अवैध शराब की जब्ती को लेकर पुराना विवाद है। संजीवनी नगर शराब दुकान के ठेकेदार धर्मेंद्र पटेल और मंजू चक्रवर्ती से पिछले कुछ दिनों से तनवीर और उनके साथियों का विवाद चल रहा था। संदीप के अनुसार, घटना से कुछ देर पहले ही छोटी बजरिया इलाके में अवैध शराब को लेकर विवाद हुआ था, जो इस जानलेवा हमले में तब्दील हो गया।
Jabalpur Crime: घटना की सूचना मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई अभिषेक कैथवास ने बताया कि घायलों की शिकायत पर मंजू चक्रवर्ती समेत अन्य अज्ञात हमलावरों पर जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Jabalpur Crime: यह घटना उस समय और भी चिंता का विषय बन जाती है क्योंकि इससे एक दिन पहले बरेला थाना क्षेत्र में भी नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। इन लगातार घटनाओं से आम जनता और शराब दुकान कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Jabalpur Crime: इन घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर जबलपुर की सड़कों पर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ऐसे हमले कैसे हो रहे हैं?