IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरी लीग मैच में बल्ले से शानदार वापसी की है। मंगलवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
IPL 2025: इस शतक में पंत ने 10 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। ऋषभ पंत की यह पारी न सिर्फ उनकी फॉर्म की वापसी का संकेत है, बल्कि एलएसजी के लिए प्लेऑफ से पहले बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला प्रदर्शन भी है।
IPL 2025: इस पारी के साथ पंत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए:
-वह लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में आईपीएल का शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
-यह आईपीएल में उनके करियर का दूसरा शतक है।
– पंत एलएसजी के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
-वह आईपीएल इतिहास में बतौर विकेटकीपर दो शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट, केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
-उन्होंने आईपीएल में 3500 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है।