इंदौर | Indore Viral Video : इंदौर में युवाओं के बीच नशे का बढ़ता चलन एक बार फिर सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक सरेआम चिलम और गांजे के ज्वाइंट बनाकर धुआं उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में युवक ज्वाइंट बनाते और खुलेआम चिलम पीते साफ दिख रहे हैं।
Indore Viral Video : बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंदौर के ही किसी स्थान का है, हालांकि इसकी सटीक लोकेशन की पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन वीडियो के दृश्य इंदौर शहर की बदहाल होती युवा पीढ़ी की तस्वीर पेश कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो के बाद इंदौर में जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में उठाई गई नशे के खिलाफ आवाज एक बार फिर चर्चा में आ गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता लंबे समय से इंदौर में नशे के बढ़ते जाल पर चिंता जता रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है।