इंदौर | Indore Road Accident : इंदौर में आधी रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 2:00 बजे तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुआ, जब पांचों छात्र कार से घूमने के लिए निकले थे। तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।
Indore Road Accident : हादसे में धीरज पाटीदार और ध्रुव पाटीदार, दोनों निवासी जिला खरगोन, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हेमंत पाटीदार, आदित्य और यशराज घायल हो गए, जिनमें से एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल तेजाजी नगर थाना पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।