Indore News :इंदौर : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे जहां उन्होंने सोयाबीन की उन्नत खेती को लेकर देश भर के कृषि वैज्ञानिकों और चार राज्यों के किसानों के साथ मिलकर सोयाबीन की फसल बढ़ाने पर आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन की उत्पादक क्षमता बढ़ाने को लेकर कार्य किए जाने के साथ हर राज्य के हिसाब से फसलों को बढ़ावा देने के मुद्दे पर कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी दी।
Indore News :केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के शामिल हुए। जहां उन्होंने आईसीएआर-राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर में आयोजित संगोष्ठी और कृषि वैज्ञानिकों के साथ समीक्षा बैठक की। जहां मध्यप्रदेश, राजस्थान तेलंगाना और गुजरात के किसानों और वैज्ञानिकों के साथ सोयाबीन की उत्पादक क्षमता बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
Indore News :इस दौरान उन्होंने सोयाबीन की खेती में उन्नत तकनीकों को प्रदर्शन भी देखा और खुद सोयाबीन लगाने को लेकर नई तकनीक भी देखी। चौहान केंद्र सरकार के कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार सोयाबीन की उत्पादक क्षमता बढ़ाने पर कार्य कर रही है। भारत के सोयाबीन उत्पादक राज्यों के लिए कृषि विभाग के वैज्ञानिक प्रत्येक गांव में जाकर सर्वे कर रही है और बीमारियों की जानकारी लेकर उनके उपचार पर काम कर रही है।
Indore News :उन्होंने बताया कि बिहार में लीची की फसल और यूपी में गन्ने की फसलों सहित तीस से ज्यादा फसलों की शिकायतें सामने आई है जिन पर किसानों और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है और उत्पादक क्षमता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में खेती के लिए मजदूर मिलना मुश्किल हो रहे हैं जिसके लिए नए तरीके के उपकरण बनाए जा रहे है जिसे देखने के लिए मैने भी ट्रैक्टर चलाकर बुआई की नई पद्धति देखी है जो काफी कारगर है।