Indore News : इंदौर : देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे इजाफा देखने को मिल रहा है। अब इंदौर में भी कोरोना की आहट सुनाई देने लगी है। रविवार को एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
Indore News : मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. बीएस सेतिया ने जानकारी दी कि संक्रमित युवक में केवल हल्के लक्षण जैसे सर्दी-खांसी पाए गए हैं। फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी हालत सामान्य है। प्रशासन द्वारा युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया जारी है।
Indore News : युवक का सैंपल एम्स भोपाल भेजा गया है ताकि कोरोना वैरिएंट की पुष्टि की जा सके।शहर में इस साल अब तक कुल 21 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकांश मरीजों में केवल सामान्य लक्षण ही देखे गए हैं। अगर आप चाहें तो मैं इस खबर का एक सोशल मीडिया पोस्ट या प्रेस रिलीज़ फॉर्मेट भी बना सकता हूँ।