Indore News: इंदौर। एमटीएच अस्पताल में एक अत्यंत दुर्लभ और चिकित्सकीय रूप से जटिल मामले में जुड़े हुए जुड़वां बच्चों (Conjoined Twins) का जन्म हुआ है। मेडिकल भाषा में इन्हें “Parapagus Diacephalic Conjoint Twins” कहा जाता है। इस दुर्लभ स्थिति में एक ही धड़ पर दो सिर होते हैं।
Indore News: जानकारी के मुताबिक, महिला को प्रसव पीड़ा के साथ इमरजेंसी में एमटीएच अस्पताल लाया गया था। स्त्री रोग विभाग के प्रमुख **डॉ. प्रो. निलेश दलाल** की यूनिट द्वारा इस जटिल केस को संभाला गया। विशेषज्ञों की टीम ने सफलतापूर्वक प्रसव कराया।
Indore News: जन्म के बाद नवजात शिशुओं को एमटीएच की स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में भर्ती किया गया है, जहां शिशु रोग विभाग की निगरानी में दोनों की हालत पर नजर रखी जा रही है।
Indore News: चिकित्सकों के अनुसार, यह केस बेहद दुर्लभ है और इस तरह के मामलों में शिशुओं के जीवित रहने और उनके भविष्य को लेकर जटिल मेडिकल मूल्यांकन की आवश्यकता होती है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम नवजात के स्वास्थ्य और संभावित सर्जरी जैसे विकल्पों पर विचार कर रही है।