इंदौर | Indore News : इंदौर के एक नवविवाहित दंपति की हनीमून ट्रिप रहस्यमयी ढंग से लापता होने की घटना से सनसनी फैल गई है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (30) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (25), जो कि 11 मई को विवाह बंधन में बंधे थे, 23 मई को शिलांग पहुंचे थे। इसके बाद से दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
Indore News : जानकारी के मुताबिक, दंपति ने गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन किए थे, और फिर मेघालय के शिलांग की ओर रवाना हुए। उनकी गाड़ी शिलांग के एक संवेदनशील और नक्सल प्रभावी क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है। इस घटना ने परिजनों और पुलिस दोनों की चिंता बढ़ा दी है।
शिलांग पुलिस के साथ-साथ इंदौर की क्राइम ब्रांच भी इस केस की जांच में जुटी हुई है। दोनों राज्यों की पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अपहरण का मामला है, किसी साजिश का हिस्सा है या कोई और कारण।