Indore News : इंदौर। शिलांग में लापता हुए नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम के मामले ने अब राजनीतिक और सामाजिक रंग लेना शुरू कर दिया है। राजा रघुवंशी का शव बरामद होने के बाद सोनम की तलाश जारी है, वहीं सोनम के परिजनों ने शिलांग में उसकी खोजबीन कर रहे भाई की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
Indore News : परिजनों का कहना है कि पांच लाख रुपये का इनाम घोषित करने के बाद से ही शिलांग में सोनम का भाई संदिग्ध लोगों के घेरे में है और उसकी जान को खतरा है। इसी को लेकर सोनम के परिवार ने शिलांग में सुरक्षा देने की मांग की है।
Indore News : इस मामले में रघुवंशी समाज का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला और सोनम की तलाश तथा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इस मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है, जिससे अब इस मामले में CBI जांच की संभावना बढ़ गई है।
Indore News : वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी राजा रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने राजा के पिता अशोक रघुवंशी, भाई बिपिन और सचिन को कांग्रेस की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और मामले की CBI जांच की मांग का समर्थन किया।
Indore News : फिलहाल, शिलांग पुलिस सोनम की तलाश में जुटी है, लेकिन अब यह मामला राज्य और केंद्र सरकारों की सक्रियता के चलते और भी गंभीर होता जा रहा है। परिजनों और समाज के लोग जल्द न्याय और सच्चाई सामने आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।