इंदौर। Indore News : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक मालिनी गौड़ ने क्षेत्रवासियों की मांग पर एक शराब दुकान पर ताला लगवा दिया। यह दुकान वार्ड 82 की स्कीम नंबर 71 में स्थित है, जहां बीते कई दिनों से स्थानीय नागरिक दुकान को हटाने की मांग कर रहे थे।
Indore News : रहवासियों का आरोप था कि इस दुकान के चलते इलाके में असामाजिक गतिविधियों का बढ़ावा मिल रहा है और महिलाओं को असुविधा हो रही है। लगातार विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बावजूद जब स्थिति नहीं बदली, तो विधायक मालिनी गौड़ ने मौके पर पहुंचकर खुद कार्रवाई की कमान संभाली और शराब दुकान पर ताला लगवा दिया।
मालिनी गौड़ ने कहा कि जनता की भावना सर्वोपरि है, और यदि कोई चीज सामाजिक व्यवस्था व महिलाओं की सुरक्षा के खिलाफ जाती है, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इस दुकान को अन्यत्र शिफ्ट किया जाए।