Indore News : इंदौर : इंदौर से एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां बारिश के दौरान सड़क पर भरे पानी में गिरा बिजली का टूटा तार एक नाबालिग को करंट लगने का कारण बन गया। हादसे में 16 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Indore News : घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां सड़क पर पानी भरा हुआ था और उसी में बिजली का तार टूटकर गिर गया था। नाबालिग जब तार को हटाने गया, तभी करंट की चपेट में आ गया। हादसा CCTV कैमरे में लाइव कैद हो गया है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
Indore News : स्थानीय रहवासियों ने नगर निगम और विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, चंदन नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना नगर प्रशासन और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, खासकर बारिश के मौसम में सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर।