Indore News : इंदौर : चर्चित राजा हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को शिलांग पुलिस इंदौर से गिरफ्तार कर आज रवाना हो गई है। इंदौर क्राइम ब्रांच की सहायता से सभी आरोपियों को इंदौर एयरपोर्ट से बाय एयर शिलांग भेजा गया।
Indore News : गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश तोमर, सिलोम जेम्स और बलवीर अहिरवार** शामिल हैं। शिलांग पुलिस बीते 7 दिनों से इंदौर में डेरा डालकर इस हाई-प्रोफाइल हत्या की जांच कर रही थी।
Indore News : पूछताछ और कार्रवाई के दौरान 1 लाख रुपए नकद, एक पिस्टल और कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस (डिवाइस, कॉल डाटा, मैसेजिंग रिकॉर्ड आदि) जब्त किए गए हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच ने शिलांग पुलिस को पूरा सहयोग दिया और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपियों को शिलांग पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई और पूछताछ शिलांग में की जाएगी। इस हत्याकांड को लेकर अब तक कई अहम सुराग और साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं, जिससे जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है।