इंदौर। Indore News : शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Indore News : जानकारी के अनुसार, तीन से चार बदमाशों ने मामूली विवाद को लेकर युवक को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने युवक को बेल्ट से बुरी तरह पीटा। वीडियो में युवक को मारते हुए बदमाशों की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है और तिलक नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भी पुलिस ने संज्ञान में लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब थाने के पास ही इस तरह की वारदात हो।