इंदौर। Indore News : श्रद्धा में डूबे एक युवक की भक्ति ही उसकी अंतिम सांसों की साथी बन गई। उज्जैन निवासी वैभव की मौत इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के मुहाड़ा घाट स्थित तालाब में डूबने से हो गई। वह देवी मां को चढ़ाने के लिए कमल का फूल लेने तालाब में उतरा था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगली सुबह जब उसका शव मिला, तो उसका एक हाथ अब भी कमल के फूल को थामे हुए था।
Indore News : यह दृश्य देखकर परिजनों की आंखें भर आईं। वैभव की मां और परिवार वालों ने उस कमल के फूल को उसकी आखिरी निशानी मानकर संभाल कर रख लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन परिजनों ने उससे पहले फूल को अलग कर लिया।
घटना रविवार को सामने आई, जब तालाब में एक युवक के डूबने की सूचना मिली। स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की मदद से शव को निकाला गया। परिजनों ने बताया कि वैभव देवी भक्त था और हर सोमवार को कमल का फूल चढ़ाने की परंपरा निभाता था।