इंदौर। Indore News : रेलवे स्टेशन पर नकद के बदले फर्जी UPI पेमेंट ऐप दिखाकर ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश जीआरपी की गिरफ्त में आया है। आरोपी यात्रियों से परेशानी का बहाना बनाकर नकद रुपये लेता और फर्जी भुगतान दिखाकर मौके से फरार हो जाता था।
Indore News : ऐसे करता था ठगी
आरोपी यात्रियों से कहता था कि उसके पास अभी कैश नहीं है, मदद के तौर पर वे उसे कुछ नगद रुपये दे दें, और बदले में वह UPI से पेमेंट कर देगा। लेकिन वह असली पेमेंट की बजाय फर्जी UPI स्क्रीन दिखाता था, जो कि किसी ऐप या स्क्रीनशॉट से बनाई गई होती थी।
सीसीटीवी से पहचान
शिकायत मिलने के बाद जीआरपी थाना इंदौर ने रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें आरोपी की हरकतें और ठगी का तरीका सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस के जरिए उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।
यात्रियों से अपील
जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति से नगद लेनदेन से पहले पेमेंट की पुष्टि करें। साथ ही किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस घटना ने एक बार फिर फर्जी डिजिटल ट्रांजैक्शन से सतर्क रहने की चेतावनी दे दी है। डिजिटल पेमेंट के इस दौर में थोड़ी सी लापरवाही जेब पर भारी पड़ सकती है।