इंदौर। Indore News : इंदौर के नावदापंथ इलाके में बारिश के दौरान एक 5 साल की मासूम बच्ची पिंकी उर्फ टिंकी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ खेत से प्याज छांटने के बाद घर लौट रही थी, तभी कच्चे रास्ते में बिछे बिजली के तार से उसका पैर टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Indore News : चंदन नगर पुलिस के अनुसार, मृतक बच्ची पिंकी लोकेश की पुत्री थी। खेत से लौटते समय बारिश शुरू हो चुकी थी, और रास्ते में कुछ बिजली के खुले तार जमीन से गुजर रहे थे। इस दौरान पिंकी जैसे ही आगे बढ़ी, उसका पैर तार से छू गया, जिससे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही जान चली गई। पिंकी के माता-पिता मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं।
घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजने की बात पर परिजन भड़क उठे और पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। अस्पताल के स्टाफ ने परिजनों को किसी तरह रोका और चंदन नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
पुलिस का कहना है कि गुरुवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर यह पता लगाया जाएगा कि बिजली विभाग या किसी अन्य की लापरवाही तो नहीं थी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।