Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Indore Depalpur News : किसान आत्महत्या मामला : प्रशासनिक लापरवाही पर गिरी गाज, तहसीलदार से लेकर बाबू तक निलंबित…

इंदौर/देपालपुर। Indore Depalpur News : देपालपुर के ललेड़ीपुरा गांव के किसान की आत्महत्या के मामले में अब प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की गाज गिरी है। किसान की मौत के बाद उभरे जनाक्रोश और प्रारंभिक जांच में लापरवाही उजागर होने पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार, पटवारी और अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

Indore Depalpur News : जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबन का सामना करना पड़ा है, उनमें नायब तहसीलदार जगदीश रंधावा, पटवारी अलकेश गुप्ता और सहायक ग्रेड-3 बाबू रीना कुशवाहा शामिल हैं। इसके अलावा पहले से निलंबित राजस्व निरीक्षक नरेश विवलकर के खिलाफ अब विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।

Indore Depalpur News

यह कार्रवाई उस दर्दनाक घटना के बाद हुई, जब मंगलवार को किसान ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान इंदौर कलेक्टर कार्यालय परिसर में जहरीला पदार्थ पी लिया था। इलाज के दौरान एमवाय अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसे प्रशासन ने काफी प्रयासों के बाद शांत कराया।

संभागीय प्रशासन का यह कदम एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि किसान की समस्याओं को नजरअंदाज करना अब अधिकारियों को भारी पड़ेगा। मामले की विस्तृत जांच अब राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories