Indore Crime : इंदौर : शहर के प्रजाप्रत नगर इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक आठ माह की बच्ची का शव घर के भीतर बने आठ फीट गहरे हौज में मिला। बच्ची की पहचान मायरा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, वहीं परिजन व पुलिस की शंका बच्ची की मानसिक रूप से बीमार मां पर टिकी हुई है।
Indore Crime : घटना की जानकारी मिलते ही द्वारकापुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई सुशील पटेल ने बताया कि मायरा का शव एक बंद हौज में मिला, जिसके ऊपर ढक्कन लगा था और उस पर पानी की मोटर रखी हुई थी। इससे यह मामला हादसे से अधिक साजिश की ओर इशारा करता है। पुलिस को मायरा के पिता अविनाश ने बताया कि वह बाथरूम गया था, उस वक्त बच्ची उसकी मां वर्षा के पास ही बिस्तर पर लेटी थी। थोड़ी देर बाद वर्षा चिल्लाने लगी कि बच्ची कहीं नहीं दिख रही। आसपास के लोगों की मदद से खोजबीन की गई और आधे घंटे बाद हौज में उसका शव मिला।
Indore Crime : परिवार के अन्य सदस्य उस वक्त घर में नहीं थे। मायरा के दादा-दादी किसी गमी में बाहर गए हुए थे। पिता अविनाश, जो रेडीमेड कपड़े का काम करता है, घर पर ही था लेकिन पेट दर्द के चलते बाथरूम में चला गया था।
Indore Crime : पुलिस अब मायरा की मां वर्षा से सघन पूछताछ कर रही है। वर्षा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच हत्या के एंगल से कर रही है।