Indore Crime : इंदौर : इंदौर में व्यापारी से की गई बड़ी डकैती और अपहरण के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बदमाशों ने 76 किलो चांदी की डकैती को अंजाम दिया था और वारदात के बाद केदारनाथ भाग गए थे।
Indore Crime : संयोगितागंज पुलिस ने मुख्य सरगना निक्की बग्गा समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 33 किलो चांदी बरामद की है। यह चांदी करीब 35 लाख रुपये की बताई जा रही है।
Indore Crime : पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले एक कैब बुक की थी। फिर चालक को बंधक बनाकर गाड़ी की डिग्गी में बंद कर दिया और व्यापारी से डकैती को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों और बची हुई चांदी की तलाश में जुटी है।