Indore Breaking : इंदौर | इंदौर के पॉश इलाके सांई मंगल कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मनीष चौधरी पिता सुरेश कुमार चौधरी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और दरवाजा तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने घर से लगभग 5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुरा लिए। वारदात उस समय हुई जब घर के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। चोरों की ये करतूत कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही भंवरकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग दहशत में हैं और दिनदहाड़े हुई चोरी को लेकर कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।