नई दिल्ली। Breaking News : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने देशवासियों को तेल और गैस के संकट को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं होने का विश्वास दिलाया है। कंपनी ने बताया कि भारत के पास तेल और गैस का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है, और आने वाले समय में इस संबंध में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी।
इंडियन ऑयल ने अपनी हालिया स्थिति में कहा कि विश्व स्तर पर बढ़ते संकट के बावजूद भारत को इन स्रोतों की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि देश में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार की पर्याप्त आपूर्ति व्यवस्था है।
कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस समय किसी प्रकार की अफवाहों से बचें और जिम्मेदारी से इन साधनों का उपयोग करें। इसके साथ ही, इंडियन ऑयल ने यह भी स्पष्ट किया कि आपूर्ति में कोई रुकावट नहीं आएगी और लोगों को सामान्य रूप से तेल व गैस उपलब्ध रहेगा।
इस पहल से रक्षा मंत्रालय और सरकार का यह प्रयास रहा है कि देश में ऊर्जा संकट की स्थिति को पहले ही नियंत्रित किया जाए और किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो।