Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

ICC टीम रैंकिंग : टेस्ट में भारत को झटका, वनडे-टी20 में कायम बादशाहत…

खेल डेस्क | जब देश भर में आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है, मैदान में चौकों-छक्कों की बारिश हो रही है और फैंस अपनी-अपनी टीमों की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं — ठीक उसी वक्त, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बिना कोई शोर किए अपनी सालाना टीम रैंकिंग का एलान कर दिया।

इस रिपोर्ट के आते ही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान और चिंता दोनों का असर दिखा। एक तरफ जहां भारत ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में अपनी बादशाहत कायम रखी है, वहीं टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को एक करारा झटका लगा है।

टेस्ट का ताज ऑस्ट्रेलिया के सिर, भारत खिसका चौथे पायदान पर

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यहां ऑस्ट्रेलिया अब भी सिरमौर बना हुआ है। 126 रेटिंग अंकों के साथ कंगारुओं ने फिर साबित कर दिया कि पारंपरिक फॉर्मेट में उनका दमखम अब भी सबसे भारी है। इंग्लैंड की टीम ‘बैज़बॉल’ एप्रोच के दम पर 113 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

भारत, जो लंबे वक्त तक टेस्ट क्रिकेट का पर्याय माना जाता था, इस बार 105 अंकों के साथ चौथे पायदान पर फिसल गया है। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 111 अंकों के साथ मजबूती से जमी हुई है।

वनडे और टी20: भारत की पकड़ अब भी सबसे मजबूत

हालांकि सीमित ओवरों की बात करें तो भारत अब भी ‘किंग’ बना हुआ है। चाहे 50 ओवर का फार्मेट हो या 20 ओवर का तड़का—दोनों में भारतीय टीम ने शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है। युवा खिलाड़ियों की धमाकेदार परफॉर्मेंस और सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी ने इस संतुलन को बनाए रखा है।

अन्य टीमें यथास्थिति में

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टेस्ट रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। ये टीमें अब अगली सीरीजों में बड़ा प्रदर्शन कर रैंकिंग में उछाल की कोशिश करेंगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories