रायपुर। खरोरा थाना क्षेत्र के बेलटुकरी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 74 वर्षीय बुजुर्ग विषरू धीवर ने अपनी पत्नी की हत्या कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हाल ही में अयोध्या से 20 साल बाद वापस लौटा था और लौटने के बाद से पत्नी के साथ विवाद बढ़ते जा रहे थे।
गुरुवार को मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और विषरू धीवर ने गुस्से में आकर अपनी 71 वर्षीय पत्नी शांति धीवर की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के समय घर में केवल दोनों ही मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या तकिये से मुंह दबाकर की गई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
यह मामला ना सिर्फ घरेलू कलह का भयावह रूप है, बल्कि सामाजिक अलगाव और बुजुर्गों की मानसिक स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।