Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

कैरेट में छिपाकर ले जा रहे थे 36 लाख का गांजा, MP का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे….

राजनांदगांव/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गांजा नेटवर्क के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के सागर जिले से की गई है, जहां से मुख्य खरीदार काले बहाद्दुर सोनी को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला 30 मार्च 2025 को सामने आया था जब राजनांदगांव के बोरतलाव थाना क्षेत्र में चांद-सूरज मेन रोड पर एक बोलेरो पिकअप (CG-10-BQ-0634) को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान सब्जी के खाली कैरेट के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा करीब 243.54 किलो गांजा जब्त किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 36.53 लाख रुपये थी।

मौके से दो आरोपियों दिलावर अली और संतोष पाल को तत्काल गिरफ्तार किया गया था। इस कार्रवाई में कुल 41.64 लाख रुपये की संपत्ति जब्त हुई थी, जिसमें गांजा, वाहन और मोबाइल फोन शामिल थे। तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(ग), 29 के तहत मामला दर्ज किया गया।

एसपी मोहित गर्ग के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार की टीम ने टेक्निकल ट्रेसिंग से सागर निवासी काले बहाद्दुर तक पहुंच बनाई और सुनियोजित ऑपरेशन में उसे दबोच लिया।

पुलिस का कहना है कि यह केवल शुरुआत है। नेटवर्क में जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। यह कार्रवाई राज्य में नशीले पदार्थों की जड़ तक पहुंचने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories