Hameerpur crime : हमीरपुर| जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलने आना भारी पड़ गया। मौदहा थाना क्षेत्र के परछछ गांव में बांदा निवासी रवि नामक बीस वर्षीय युवक को उसकी प्रेमिका मनीषा के परिजनों और गांव वालों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना उस समय हुई जब रवि, प्रेमिका मनीषा से उसकी शादी से ठीक पहले अंतिम बार मुलाकात करने पहुंचा था।
परिजनों ने रवि को देख लिया और उसे पकड़कर बांध लिया। इसके बाद उन्होंने और गांव के कुछ अन्य लोगों ने मिलकर रवि की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। अपनी जान बचाने की कोशिश में रवि ने प्रेमिका के चाचा पिंटू (पैंतीस) को चाकू मारकर घायल कर दिया। इस हमले के बाद ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने रवि की पिटाई जारी रखी। अत्यधिक चोट लगने के कारण रवि गंभीर रूप से घायल हो गया और पानी मांगता रहा, लेकिन उसे किसी ने पानी नहीं दिया।
Hameerpur crime : Read More : reliance Jio dhamaka : Jio का धमाका, 18 महीने के लिए फ्री, MyJio ऐप के जरिए उठा सकते हैं लाभ
मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल चाचा पिंटू को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रवि की मौत की खबर जैसे ही उसकी अट्ठारह वर्षीय प्रेमिका मनीषा तक पहुंची, वह सदमे में आ गई। प्रेमी की मौत से दुखी मनीषा ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
गंभीर रूप से घायल मनीषा को भी मौदहा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत सदर अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल प्रेमिका मनीषा और उसके चाचा पिंटू दोनों ही जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। इस दुखद घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।
Hameerpur crime : Read More : Howrah Mail Python : हावड़ा मेल के स्लीपर कोच में निकला 10 फीट लंबा अजगर, यात्रियों में अफरा-तफरी
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दीक्षा शर्मा ने बताया कि मृतक रवि के पिता उमाशंकर की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा प्रेमिका के परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ दर्ज किया गया है, जिनमें उसके पिता पुत्तन, चाचा मुकेश व बल्ली उर्फ लवलेश, दादी कल्ली और चचेरे दादा सूबेदार उर्फ मुन्नी शामिल हैं।
Hameerpur crime : पुलिस ने रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस घटना ने एक बार फिर प्रेम संबंधों और सामाजिक प्रतिक्रिया के जटिल मुद्दों को सामने ला दिया है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                